खबर लखीमपुर खीरी जिले के निघासन ब्लाक के कोतवाली तिकुनिया से है जहां आए दिन लगातार बाघ आम आदमी को अपना निवाला बना रही थी एक-एक दिन में दो से तीन लोगों को निवाला बनाने वाली बाघिन को वन विभाग ने पिन्जडे में कैद कर लिया लगातार 21 लोगों को मारकर खाने के बाद क्षेत्र में अत्यंत दहशत का माहौल बना हुआ था वन विभाग क्षेत्रीय लोगों के गुस्से का शिकार भी हो रहा था आखिरकार तेजतर्रार रेंजर विमलेश कुमार की कुशल कार्यशैली के चलते बाघिन को पिंजरे में कैद कर लिया गया इस संबंध में जब रेंजर विमलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की उक्त बाघिन आदमखोर हो चुकी थी जिसको अत्यंत मेहनत के बाद पकड़कर कर्तनिया रेन्ज भेजा गया है। उचित जांच पड़ताल के बाद इसे सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। बाघिन के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने चयन की सांस ली और लोगों ने बताया या बाघिन हम लोगों के लिए आतंक का पर्याय बनी हुई थी अब हम लोगों को कोई खतरा नहीं लग रहा है।