मैनपुरी
22 सितम्बर,2025
जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध,यूरिया का भंडारण करने वालों के विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही, कालाबाजारी,ओवर रेटिंग करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी-अंजनी कुमार।
हल हस जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने क्रय-विक्रय समिति,भांवत चौराहे का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए कहा कि अनावश्यक परेशान न हों,जनपद में यूरिया, डी.ए.पी.पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है,प्रत्येक किसान को उसकी मांग के अनुसार समय से उर्वरकों की उपलब्धता जिला प्रशासन सुनिश्चित कराएगा।
उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी किसान अनावश्यक रूप से उर्वरकों का भंडारण न करें,जोत के अनुसार ही यूरिया,डी.ए.पी. क्रय करें, जिला प्रशासन यूरिया,डी.ए.पी.पर पैनी नजर बनाए हुए हैं यदि किसी के द्वारा अनावश्यक रूप से उर्वरकों का भंडारण किया गया या किसी के द्वारा किसानों का शोषण करने की कोशिश की,निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली गई तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर किसानों का शोषण नहीं होगा, किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसानों को बीज,कृषि उपकरणों पर मिलने वाली अनुदान राशि सीधे उनके खातों में डी.बी.टी.के माध्यम से समय से पहुंचेगी,किसानों को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कृषि,विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किए गए हैं।
श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर किसानों की लाइन लगी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी, ए.आर. को-ऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सहकारी समिति पर प्रातः से ही किसानों को टोकन वितरण किए जाएं और टोकन के अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराये जाएं, सहकारी समितियों पर किसानों को बैठने के लिए छाया,पीने हेतु स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, किसीकिसान भाई न हों चिंतित,जोत के अनुसार सभी किसानों को समय से उपलब्ध होगा यूरिया, डी.ए.पी. जिलाधिकारी। भी किसान को यूरिया,
डी.ए.पी.क्रय करने में असुविधा न हो, सुनिश्चित किया जाए,केंद्र प्रभारी निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध करायें, जानकारी करने पर पाया कि आज कय केंद्र पर-382 बैग यूरिया के उपलब्ध थे,जिसमें से निरीक्षण के समय तक 51 कृषकों को 102 बैग यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका था, स्टॉक में 280 बैग शेष था, मौके पर 140 किसान मौजूद थे,जिन्हें टोकन उपलब्ध कराया जा चुका है,केंद्र प्रभारी ने बताया कि क्रय केंद्र पर मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान ए.आर. को-ऑपरेटिव जितेन्द्र पाल सिंह, केंद्र प्रभारी अशोक,अनिल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















