मैनपुरी
22 सितम्बर,2025
उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र ने बताया कि दि.22 सितम्बर को आयोजित होने वाली जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक अपरिहार्य कारणोवश स्थगित कर दी गई है!
अब यह बैठक दि.23 सितम्बर को अपरान्ह 01.30 बजे जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आहूत की जायेगी।
उन्होने सम्बन्धित सदस्यों, अधिकारियों से बैठक में नियत समय,स्थान पर प्रतिभाग करने को कहा है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी

















