मैनपुरी
21 सितम्बर,2025
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि निरंतर प्रयासों के बावजूद भी जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है,रॉन्ग साइड ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए !
नियमों की अनदेखी करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं,विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के तहत जागरूक किया जाये!
ओवर स्पीड,बिना सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग किये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो,उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाये !
जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों,मुख्य मार्गों के किनारे अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाये जायें।
श्री सिंह ने ए.आर.टी.ओ.को निर्देशित करते हुए कहा कि गुड सेमेटरन योजना में घायलों की मदद करने वालों को पुरूस्कृत किया जाये, जानकारी करने पर ए.आर.टी.ओ.ने बताया कि माह अगस्त 2025 में जनपद में 42 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुंयी !
जिसमें 30 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होने बताया कि माह अगस्त में पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट का प्रयोग किये बिना दुपहिया वाहन चलाने वाले 1434,रॉग साइड वाहन चलाने पर 220 एवं बिना सीट बेल्ट के 82 वाहनों के चालान किये गये !
परिवहन विभाग द्वारा माह अगस्त में बिना हेलमेट के 404,बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 182,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 29 व्यक्तियों का चालान किया गया !
ओवर लोड 54 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया,मोबाइल का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले 03 एवं 28 ओवर लोड वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किये गये।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता,क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















