मैनपुरी 17 सितम्बर
विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एम.एस.एम.ई.क्षेत्र हेतु ऋण स्वीकृति पत्र,टूलकिट व नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
इसके उपरांत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु,जिलाध्यक्ष ममता राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत पांच लाभार्थियों को 13.20 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत पांच लाभार्थियों को टूलकिट वितरित की गई।
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन कामगारों व महिलाओं के कौशल को सम्मान देने का है। महिलाओं को उपकरण व ऋण का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने और परिवार के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस व भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं और महिलाओं से स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त होने की अपील की।
सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती परंपरागत कारीगरों के उत्थान का पर्व है। महिलाओं को टूलकिट उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों,किसानों और महिलाओं के सम्मान व उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को मजबूत करने और अन्य महिलाओं को भी जोड़ने का आह्वान किया।
उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र ने बताया कि जनपद में अब तक सात हजार से अधिक लोगों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षित किया जा चुका है।
चालू वित्तीय वर्ष में 46 युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराया गया है।
कार्यक्रम में मोहिनी को 5 लाख,संदीप को 4 लाख, सुमन को 2 लाख,अंजली दुबे को 1.20 लाख और उमा को 1 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए।
वहीं हरिओम,शिवकुमार, महाराज सिंह,अजय कुमार और सबीर को सिलाई टूलकिट प्रदान की गई।
इस मौके पर महामंत्री प्रदीप तिवारी,डॉ.विमल पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक रामचंद्र शाहा सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व महिलाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी