करहल/मैनपुरी
थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम तखरऊ में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई।
मृतका की मां मीरा देवी पत्नी स्व.उम्मेद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी बेटी की मौत को हत्या करार देते हुए गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीरा देवी के अनुसार,10 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे उनकी पुत्री सुगंध उर्फ रोशनी घर में अकेली थी।
अचानक शोरगुल सुनकर जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने युवती को कमरे में गाटर के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटका पाया।
परिवारजन तुरंत उसे नीचे उतार लाए,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों का आरोप है कि मृतका का मोबाइल फोन (नंबर 8126405820) अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गायब कर दिया गया,ताकि सच्चाई छिपाई जा सके।
वहीं डर की वजह से परिवार के लोगों को पुलिस से झूठ बोलने के लिए भी धमकाया गया।-पीड़ित का आरोप
प्रार्थिया ने तहरीर में कहा है कि गांव का ही अभिषेक उर्फ छोटू पुत्र रामवीर जाटव उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था।
वह उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था,कई बार समझाने के बाद भी उसने उत्पीड़न बंद नहीं किया, जिससे बेटी मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थी।
मीरा देवी ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी