करहल/मैनपुरी
करहल की माटी से जुड़े और परिवार के उच्च संस्कारों से प्रेरित होकर गाजियाबाद के सीओ अनिल यादव ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की,घायलों की मदद कर पेश की मिसाल.
सूत्रों के अनुसार,कार्यालय आते समय रास्ते में उनकी नजर सड़क हादसे पर पड़ी।
दो युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई और वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को देखते ही सीओ अनिल यादव ने बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी रोकी और घायलों की मदद के लिए आगे बढ़े।
मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से उन्होंने घायलों को संभाला और आवश्यक प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया।
सीओ अनिल यादव की इस संवेदनशीलता और तत्परता को देखकर वहां मौजूद राहगीरों ने उनकी जमकर सराहना की और उन्हें बधाई दी।
बाद में जब सीओ अनिल यादव ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, तो उनकी इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्दी पहनने का मकसद सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता की हर परिस्थिति में मदद करना है। वर्दी का असली धर्म जनसेवा है,बता दें कि वर्तमान में सीओ अनिल यादव पी.ए.सी.में तैनात हैं।
वह इससे पहले गाजियाबाद में ट्रैफिक निरीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी