मैनपुरी
मैनपुरी में हो रही नकली देसी घी तस्करी का भंडाफोड़ भारी संख्या में घी बरामद,कार से 1050 लीटर देसी घी हुआ बरामद ,बोलोरो कार में छुपाकर ले जा रहे थे नकली घी
मैनपुरी सहित तमाम जनपदों में सप्लाई किया जाता है नकली घी का कारोबार
प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर काफी समय से किया जा रहा है गोरख धंधा
एसओजी टीम एवं फ्रूड विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता
नकली देसी घी तस्कर अनुपम गुप्ता की बोलेरो सहित घी हुआ बरामद
आगामी त्यौहार को लेकर आसपास के जनपदों में भेजा जा रहा था नकली घी
कुर्रा थाना क्षेत्र से होकर सप्लाई को ले जाते समय मिली बड़ी सफलता