करहल/मैनपुरी
पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा,अब स्कूल प्रबंधन पर गिरी गाज।
करहल कोतवाली क्षेत्र के एन.टी.पब्लिक एकेडमी आवासीय विद्यालय से शनिवार सुबह अचानक दो बच्चे गायब हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन और परिजन घबरा गए।
तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी करहल अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और चारों ओर बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी गई।
पुलिस ने अपने सूत्रों को अलर्ट कर दिया।
घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बच्चे इटावा सीमा पर नगला बरी के पास देखे गए हैं। सूचना पर सीओ करहल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।
दोनों बच्चे – उत्कर्ष निवासी शाहजहांपुर थाना जसवंतनगर इटावा और अंश निवासी थाना चौबिया जनपद इटावा – को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चे बिना बताए विद्यालय से बाहर निकल गए थे और डांट के डर से घर भी नहीं पहुंचे। फिलहाल बच्चों को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है।
अब इस मामले में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विद्यालय प्रशासन से भी कड़ी पूछताछ की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी