मैनपुरी 06 सितम्बर,2025
निर्माणाधीन परियोजनाओं मे गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान,परियोजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कर विभाग को किया जाये हेण्डोवर-पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जब अड्पुर नि.सत्यरामच लोधी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-10 की राजस्व विभाग द्वारा 02 बार पैमाइश के उपरात मुड्डी लगा दी गयी थी परंतु दबंगों द्वारा पैमाइश के तुरंत बाद मुड्डी उखाड़कर कब्जा कर लिया,जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी,लेकिन दबंगों पर कार्यवाही न होने के फलस्वरूप भूमि से अनाधिकृत कब्जा नहीं हटा है,जिसे गंभीरता से लेते हुये उन्होने राजस्व,पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि पक्की पैमाइश के उपरांत शिकायतकर्ता को मौके पर ही कब्जा दिलाया जाये !
मुड्डी लगाने के बाद यदि किसी के द्वारा मुड्डी उखाड़ी जाये तो उसके विरूद्ध भू-माफिया की सुसंगत धाराओं में दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड,विद्यालय की भूमि, खाद के गड्डों,मरघट आदि पर अवैध कब्जा न रहे, अमल दरामद,विरासत दर्ज करने में किसी भी स्तर पर विलंब न हो,सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों,लेखपालों, राजस्व विभाग के अन्य कार्मिकों की कार्यशैली से आमजन राहत महसूस करें।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि शासन की संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के प्रयेत्क पात्र व्यक्ति को मिले, पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायें,किसी भी योजना में कोई अपात्र लाभान्वित न हो,कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे,गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायकता कोष से आर्थिक मदद उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्काल औपचारिकताएं पूर्ण कराकर भेजी जाएं ताकि बीमार व्यक्ति को इलाज हेतु समय से धनराशि उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होनें कहा कि अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान करें, किसी भी शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के निदान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें,नाम संशोधन के प्रकरण में सम्बन्धित व्यक्ति से साक्ष्य प्राप्त कर प्राथमिकता पर नाम संशोधित किया जाये।
आज जन-सुनवाई के दौरान ज्योति तिराहा नि.अनिल कुमार राठौर ने कैंसर के इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने, गाड़ीवान नि.शिवरत्न ने विद्युत विभाग द्वारा गलत विद्युत बिल जनरेट कर उपलब्ध कराये जाने, नगला अखई, ग्राम कपूरपुर,नौनेर, गोपालपुर,गरगई नि.अशोक कुमार सिंह चौहान,मुकेश सिंह,सर्वेश सिंह,रक्षपाल सिंह,ओम प्रकाश ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नौनेर को स्थानान्तरित न किये जाने,विनायकपुर नि. रामवीर ने गाटा संख्या-99, 100 का रकवा मौजा विनायकपुर में फीड कर फर्द उपलब्ध कराये जाने, खरगजीत नि.अश्वनी पाण्डेय ने दबंग भू-माफियाओं द्वारा लेखपाल के साथ मिलकर भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, गोलाबाजार नि.स्नेहलता ने परिजनों द्वारा जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की,जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।
जन-सुनवाई के दौरान पैक्सफेड के चेयरमैन प्रेमसिंह शाक्य,जिलाध्यक्ष ममता राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान,शिवदत्त भदौरिया,उदय चौहान,अमित गुप्ता,लालू जादौन,अर्जुन चौहान सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के अलावा उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार,प्रदीप कुमार सेंगर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















