करहल/मैनपुरी
करहल संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए किया तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर डॉ.जे.पी.यादव ने उपस्थित समस्त अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु में एक गरीब परिवार में हुआ था।
भारत के प्रख्यात दार्शनिक,शिक्षाविद एवं राजनेता रहे। उन्होंने 1952 से 1962 तक भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
शिक्षा के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट योगदान के कारण उन्हें वर्ष 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्हीं की जयंती पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि जीवन सुधार के लिए जिससे शिक्षा मिले, उन्हें गुरु मानकर सम्मान करना चाहिए।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों में नैतिक,बौद्धिक,आध्यात्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक मूल्यों का संचरण करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सोहित कुमार,बृजेन्द्र कुमार,सुधीर यादव, सुधीर कश्यप,धर्मेन्द्र कुमार,नंदकिशोर,प्रवीन कुमार, भीम सिंह सोनी,अर्चना,युवराज, हार्दिक यादव,पर्व यादव,जय कुमार,अनुज,रितिक, यश, कृष्णा,अभय,पीयूष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















