मैनपुरी
मैनपुरी उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक जिलों पर किया गया है !
जिसमें जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी पर लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा !
जिसमें स्पेशल जज ई.सी. एक्ट के न्यायालय में बिजली चोरी के केसो की सुनवाई की जाएगी !
जिन लोगों ने विद्युत चोरी के केस में राजस्व धनराशि और शमन शुल्क जमा कर दिया है !
वह अपनी रसीद है न्यायालय में दिखाकर तथा उन रसीदों का अधिवक्ता द्वारा सत्यापन कराए जाने के बाद अपने केस निस्तारित कराया जा सकते है तथा 2007,2008,एवं 2009 के विद्युत बकाया बिल के केस जिन्होंने विद्युत का बिल जमा कर दिया है और उनके केस न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे केसों को ओल्डेस्ट श्रेणी में रखा गया है,इनके केसो के आरोपी विद्युत बकाया बिल जमा होने की रसीदे दिखाकर माननीय न्यायालय से अपने केस राष्ट्रीय लोक अदालत में जुर्माना जमा करके निस्तारित कराये विद्युत अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत विभाग के तीनों खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी न्यायालय में उपस्थित रहेंगे जो आरोपी विद्युत चोरी का जुर्माना एवं बिल जमा करना चाहते हैं,वह उस दिन स्पेशल जज ई.सी. एक्ट न्यायालय में जुर्माना एवं विद्युत का बिल जमा करके अपना केस खत्म करा सकते हैं,तथा जिन लोगों ने जुर्माना एवं राजस्व जमा कर दिया है !
वह अपने मूल रसीद न्यायालय में दिखाकर अपना केस समाप्त कर सकते हैं !
⭕⭕✔️⭕⭕
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















