करहल/मैनपुरी
करहल बरसात के मौसम में अजगर सांप निकालने की सूचना जैसे ही वन विभाग टीम को लगी तो टीम अजगर सांप को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई।
सांप के निकलने से ग्रामीणों में भी दहशत है।
करहल मैनपुरी मार्ग के नगला फकीरे जाने वाले पर बने रेलवे अंडर पास के नीचे साइड में रेंगता हुआ निकलने वाले राहगीरों को दिखाई दिया।
तत्काल रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके अजगर सांप को पकड़ लिया।
वन विभाग क्षेत्राधिकारी शोएब आलम अंसारी ने बताया कि बरसात के मौसम में जहरीले सांप जंगलों से तथा पानी से बाहर निकाल कर बस्तियों की तरफ आ जाते हैं।
अगर सांप दिखे तो उसको परेशान ना करें सूचना वन विभाग को दें।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















