बड़ी खबर यूपी के हापुड़ से है जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक व स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंद दिया है। इस दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र सहित तीनों की दर्दनाक मौत हुई है। बताया जा रहा है पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में NH -9 पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक व स्कूटी सवार पिता पुत्र व एक अन्य युवक को बुरी तरह टक्कर मार दी। जिसमें बाइक व स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देकर स्कार्पियो सवार मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और इस हादसे को अंजाम देने वाले स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं पिता उमेद व पुत्र सचिन सहित तीनों लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया मुआयना।
*रिपोर्ट :-सचिन सिंह *
*हापुड़*