जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णोदेवी धाम में मंगलवार बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन हादसे में मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम भीलखेड़ी के श्रद्धालु चपेट में आ गए। इस हादसे में गांव के दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं और दो श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे थे उन्हें आज सुबह की मिलने की सूचना मिल रही है।मामले में क्षेत्र के विधायक और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
वैष्णोदेवी हुए हादसे में मृतक फकीरचन्द गुर्जर और रतनबाई गुर्जर शामिल हैं। वहीं, सोहनबाई गुर्जर , देवीलाल गुर्जर और ममता गुर्जर घायल हो गए हैं।
वही परमानन्द गुर्जर और अर्जुन गुर्जर दो दिन से लापता थे उनके आज सुबह मिलने की जानकारी मिली है। स्थानीय प्रशासन व आपदा राहत दल ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को मलबे से बाहर निकाला। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे भीलखेड़ी और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरा मंदसौर जिला इस दर्दनाक हादसे से गमगीन और शोकाकुल है।
रिपोर्ट :-परमेश्वर सोलंकी /मंदसौर