मैनपुरी
25 अगस्त2025 जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि जनपद भू-आवंटन,स्वामित्व घरौनी, जन-सुनवाई में सी-श्रेणी और राजस्व प्राप्ति में डी-श्रेणी में चल रहा है।
किसी भी तहसील की वसूली संतोषजनक नहीं है,तहसील मैनपुरी व घिरोर को छोड़कर करहल,भोगांव,किशनी और कुरावली में आवास आवंटन की प्रगति बेहद निराशाजनक है। मत्स्य पट्टा आवंटन में भी स्थिति ठीक नहीं पाई गई।
तहसील सदर में मात्र 7 हेक्टेयर तालाब का आवंटन हुआ है जबकि अन्य तहसीलों में पत्रावलियां लंबित हैं।
डीएम ने उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया कि लंबित पत्रावलियों को तत्काल स्वीकृत कर मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए।
जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन,निबंधन,जीएसटी, खनन,मंडी विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि राजस्व प्राप्ति का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।
अवैध शराब,डग्गेमार और ओवरलोड वाहनों पर किसी दशा में रोकथाम होनी चाहिए। जीएसटी विभाग की समीक्षा में पाया गया कि आरसी की राशि जमा कराकर निरस्त की गई,जो नियमविरुद्ध है,बैठक में तीन डिप्टी कमिश्नरों में से केवल एक की उपस्थिति पर भी डीएम ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित दोनों अधिकारियों पर अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि तहसील मैनपुरी में 27.90 करोड़, भोगांव में 25.14 करोड़, करहल में 16.18 करोड़, किशनी में 16.30 करोड़ और कुरावली में 14.19 करोड़ की आरसी लंबित है।
उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लंबित आरसी की वसूली प्राथमिकता से कराई जाए।
तहसील करहल में अमीनवार वसूली खराब पाई गई जिस पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए।
डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा में डीएम ने बताया कि 8.96 लाख के सापेक्ष 7.47 लाख सर्वे पूर्ण हो चुका है। शेष 1.49 लाख में से 1.36 लाख भोगांव और 13 हजार करहल में बाकी है।
आदेश दिया गया कि दोनों तहसीलें अगले दो दिन में कार्य पूर्ण करें।
बैठक में लंबित ऑडिट आपत्तियों और राजस्व वादों की भी चर्चा हुई।
तहसील किशनी,घिरोर और सदर में धारा-33, 38(2) और 67 के पुराने वाद लंबित पाए गए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्णय लेते समय नजरी नक्शा अवश्य संलग्न हो और जुर्माना वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने भू-माफियाओं पर सख्त कार्यवाही और पुनः कब्जा करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए।
पीडीएस की रिक्त 18 दुकानों के संबंध में डीएम ने पूर्ति अधिकारी को शेष दुकानों का आवंटन तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए,बैठक में एडीएम श्याम लता आनंद,एडीएम न्यायिक ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज यादव सहित सभी एसडीएम, संबंधित अधिकारी और कलैक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















