करहल/मैनपुरी
मैनपुरी से इटावा मार्ग पर हादसा होते-होते टल गया मैनपुरी से इटावा की ओर जा रही एक ऑल्टो कार करहल बाईपास पर महाराजा पैलेस के समीप अचानक सड़क पर आए आवारा जानवर से टकरा गई।
गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार कार संख्या UP-80-AS-2032 मैनपुरी की ओर से इटावा की दिशा में जा रही थी।
जैसे ही वाहन करहल कस्बे के महाराजा पैलेस के पास पहुंचा,तभी अचानक सड़क पर आए आवारा जानवर से टकरा गया।
टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई,हालांकि कार में बैठे यात्रियों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते बड़ा हादसा टल गया।
कस्बावासियों ने आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी