करहल/मैनपुरी
सड़कों के जख्मों पर मरहम लगाना कोई पीडब्ल्यूडी विभाग से सीखे,दूसरे दिन गाड़ियों के आवागमन से आधी से अधिक मिट्टी धूल के रूप में उड़ गई….
क्योंकि जी जानलेवा गड्ढे की खबर प्रमुखता से खबर एक्सपर्ट न्यूज ने प्रकाशित की उसके बाद तत्काल एसडीएम के आदेश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामर की बजाय मिटटी डलवा दी इससे वहां रहने वाले आसपास के लोगों को और अधिक परेशानी बढ़ गई।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गड्ढे को भरने के लिए एक डंपर मिटटी डलवा दी गई।
दूसरे दिन गाड़ियों के आवागमन से आधी से अधिक मिट्टी धूल के रूप में उड़ गई।
कस्बे के जैन इंटर कॉलेज के सामने का गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा था।
खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने एसडीएम सुनिष्ठा सिंह के आदेश पर डामर ना डलवा कर,मिट्टी डलवा दी गड्ढा तो बंद हो गया लेकिन मिट्टी धूल के रूप में सड़क के चारों ओर बिखर गई।
एसडीएम के आदेशों की विभाग द्वारा धज्जियां उड़ती हुई साफ-साफ दिख रही है।
गड्ढे भरने के लिए डाली गई मिट्टी से आसपास के लोग बेहद परेशान हैं। सड़क पर डामर डलवाने की लोगों ने मांग की है।
जानलेवा गड्ढे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मिटटी डलवा दी गई है केवल खाना पूर्ति का काम किया गया है।
जैन कॉलेज के सामने का गड्ढे को पिछले 6 महीने से अधिक हो चुके हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग दो बार मिटटी डलवा चुका है जबकि सड़क इटावा मैनपुरी के लिए जाता है। इसका डामरीकरण अति आवश्यक !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी