लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। शिक्षा मंत्रालय ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के साथ एक महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस समझौते के तहत “चिवनिंग-भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति”शुरू की गई है। यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से उन छात्रों को समर्पित है, जिनके पास संसाधनों की कमी होते हुए भी प्रतिभा और संकल्प है।
अब वे UK के अपने मनपसंद विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (Post Graduate) पढ़ाई कर सकेंगे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के द्वार खोलेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर और सशक्त बनाएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस छात्रवृत्ति से प्रदेश के युवाओं को विश्वस्तरीय exposure मिलेगा, जिससे वे ज्ञान, अनुसंधान और नवाचार में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे।
यह पहल साबित करती है कि योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ सुधार ही नहीं कर रही, बल्कि छात्रों को वैश्विक अवसर भी उपलब्ध करा रही है।
रिपोर्ट-
खबर एक्सपर्ट