करहल/मैनपुरी
दिनांक-13/8/2025
संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स के सेंट वी.पी.एस.में कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व आज कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया…
जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा राधा – कृष्ण गोपी,ग्वाल,सखा,आदि के स्वरूप में बच्चे सजे हुए दिखाई दिए।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निर्देशक डॉ जे पी यादव ने सर्वप्रथम”
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने,प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः”नामक मंत्र कर उच्चारण कर संबोधित करते बताया कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है,जो विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं।
यह त्योहार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार,भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था,और उनका जन्म कंस जैसे कई असुरों का बध कर पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त कराया,और बताया कि हम सबके अंदर भी असुर है इस असुर रूपी आदत को बदलना है और आगे बढ़ना है कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण बने बच्चों का माल्यार्पण के साथ पुष्प वर्षा की कार्यक्रम में राधा के स्वरूप में क्लास नर्सरी A से वेदिका,अदिति,मान्या,नर्सरी B कु.आयु एलकेजी A क्यूटी,अदिति एलकेजी B मनी,अंशिका,अलीजा यूकेजी A,चित्रा, माही,निहारिका,छाया,यू.के.जी.बी गौरी सिद्धि शानवी,श्रृष्टि कक्षा 1A श्रेयांशी,मान्या सलोनी,प्रेक्षा,आर्या कक्षा 1B आराध्या, मोनिका,भूमि कक्षा 2A काव्या,अनुष्का,अक्षा, पल्लवी,दिव्या कक्षा 2B मन्नत,नम्रता,अहाना कक्षा 3A पलक,गौरी,अंशिका कक्षा 3B आरुषि,अन्या,हिमांशी,नव्या,अन्या कक्षा 3C सोनाक्षी,अनुष्का,दिव्यांशी दुबे कक्षा 4A नव्या,वैष्णवी,निधि,अश्विनी कक्षा 4B छाया, तान्या,शिवन्या,आरोही,पृष्टि, प्रज्ञा,रूही,छवि,काव्या कक्षा 4C वंशिका,नवी,देवांशी,श्रद्धा कक्षा 5A नैन्सी, निवेदिका,अन्वी,साक्षी कक्षा 5B निशु कक्षा 6B माही अनन्या,पंखुड़ी कक्षा 8 मेघना
कृष्ण के स्वरूप में कक्षा नर्सरी A विराज कुमार,युग,अभिनय,आदर्श कक्षा नर्सरी B अथर्व 1,अथर्व 2,अश्विनी,अक्षय,एलेक्स,तनु कक्षा l kg A अभी,विनायक,माधव,सूर्यांश lkg B कार्तिक,कृष्णा कक्षा UKG A सुमित,अभय,ऋषि कक्षा UKG B कार्तिक, अभी,वैष्णव,उत्सव,शिवकांत कक्षा 1A आर्यन त्यागी,रुद्र प्रताप कक्षा 1B नितांश,लक्ष्य कक्षा 2A सौर्य,रुद्र प्रताप कक्षा 3A सूर्यांश कक्षा 3B आदर्श कक्षा 3C काव्य,अंश,उज्जवल कक्षा 4A हार्दिक कक्षा 4B हर्ष कक्षा 4C आर्यन,अरनब,शुभ गुप्ता कक्षा 5A राघव कक्षा 6A कृष्णा यादव कक्षा 6B सम्राट कक्षा 7A वंश,दीपांशु
मटकी फोड़ ग्रुप
स्वास्तिक कक्षा 7A,देव कक्षा 7A,अयनांश कक्षा 5B,सुमित कक्षा 5B,अभी कक्षा 5A, उत्कर्ष कक्षा 8,शिवांश कक्षा 8 आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
साथ ही विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह ने भगवान श्री कृष्ण राधा के स्वरूप में आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि भगवान श्री कृष्ण से हम प्रार्थना करते सब पर अपनी कृपा बनाए रखें।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सोहित कुमार,अखिलेश कुमार,हरिसर, प्रभात,धर्मवीर,रीता,कुसुम,निसार,असमा आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी