मैनपुरी
11अगस्त 2025
बेवर स्थित अमर शहीद इंटर कॉलेज एवं भोगांव कस्बा स्थित मदन इंटर कॉलेज का जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया!
छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता परखी साथ ही अमर शहीद इंटर कॉलेज के 06 शिक्षक जो मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश प्रार्थना पत्र भेज कर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए,उन सभी का आज का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने,समय से पूर्व बंद मिले मदन इंटर कॉलेज के समस्त स्टॉफ का आज का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को देते हुए कहा कि जनपद के सभी विद्यालय निर्धारित समय पर खुलें और निर्धारित समय पर बंद हों,सभी शिक्षक समय से विद्यालयों में उपस्थित होकर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें,विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में सुधार दिखे,विद्यालय परिसर साफ-सुथरे रहें !
विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए,कक्षा-08 तक के सभी छात्रों को मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार समय से उपलब्ध कराया जाए,देश के भविष्य बच्च्चों को शिक्षा प्रदान करने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अमर शहीद इंटर कॉलेज बेवर के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय के सहायक अध्यापक वीर शिवाजी सिंह,राकेश कुमार चौधरी,विजय जिदंल दि.11 से 13 अगस्त तक प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह 13 से 18 अगस्त तक,सहायक अध्यापक आरती शाक्य 11 अगस्त का आकस्मिक अवकाश एवं जूनियर सहायक राजकुमार सिंह 11 से 12 अगस्त तक, सहायक अध्यापक राम सरन के द्वारा दि.11 से 13 अगस्त तक अर्जित अवकाश स्वीकृत हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर दि.10 अगस्त को अपलोड किया गया था,जिसे सक्षम स्तर से स्वीकृत नहीं किया गया,फिर भी उक्त सभी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए,जिस पर उक्त सभी शिक्षकों का आज का वेतन अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक शिवराज सिंह ने बताया कि विद्यालय में 2194 छात्र पंजीकृत हैं,जिसके सापेक्ष आज 1348 छात्र उपस्थित हुए,कक्षा-06 से 08 तक कुल 271 पंजीकृ त छात्रों के सापेक्ष 206,कक्षा-09 के 04 सेक्शन में पंजीकृत 392 के सापेक्ष 281. कक्षा 10 के 06 सेक्शन में पंजीकृत 359 के सापेक्ष 287, कक्षा 11 के 06 सेक्शन में पंजीकृत 517 के सापेक्ष 311 एवं कक्षा 12 के 06 सेक्शन में पंजीकृत 655 के सापेक्ष 263 छात्र विद्यालय में उपस्थित हुए,विद्यालय की रसायन विज्ञान लैब में उपस्थित प्रवक्ता सोमेश द्वारा छात्रों को रसायन विज्ञान के प्रयोग की जानकारी दी जा रही थी, जिलाधिकारी ने कक्षा 12 सेक्शन बी के छात्रों से संवाद किया साथ ही उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए सच्ची लगन के साथ ईमानदारी से परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी