: मंदसौर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकथाम के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति व सितामउ थाना प्रभारी मोहन मालवीय के साथ शामगढ़ सुवासरा सितामऊ के पुलिस फोर्स के साथ मुंडला कंजर का डेरा मे दी दबिश सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति को मुखबिरों की सूचना पर गेलाना माता मंदिर पहाड़ी से तीन कंजर को घेराबंदी कर धर दबोचा जिनके कब्जे से 12 बोर बंदूक एक जिंदा कारतूस व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित मोटरसाइकिल वाहन जप्त किया और तिनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तीनों आरोपी मुंडला कंजर डेरा निवासी हैं