करहल /मैनपुरी
नाकऊ गांव से 3 अगस्त को प्रथम सुपर फास्ट डाक कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ,जो सोरों पहुंचकर गंगा जल लेकर 4 अगस्त को नाकऊ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर विधिवत जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने गांव की परिक्रमा कर विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गांव में यात्रा के स्वागत के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया।
ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने सभी कांवड़ियों को गमछा भेंट कर सम्मानित किया,जबकि समाजसेवी नीरज यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस धार्मिक आयोजन में पत्रकार रोहित मोहित का विशेष सहयोग रहा।
पत्रकार रोहित मोहित ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा और भक्ति का संचार करते हैं और सामाजिक एकता को मजबूत बनाते हैं।
ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने कहा कि यह यात्रा गांव की एकजुटता और आस्था का प्रतीक है,उन्होंने इसे हर वर्ष और भव्य रूप में आयोजित करने की बात कही।
समाजसेवी नीरज यादव ने कहा कि यात्रा पूर्ण अनुशासन और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई, जो प्रशंसनीय है।
शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने वालों में महंत नवलेश कुमार,मुकेश कुमार,कमलेश कुमार,जितेंद्र कुमार,विनेश चंद्र,रिंकू तिवारी,जनवेद, मनोज,दिलीप,राकेश,रंजीत कुमार,विशाल,शिवम्,विक्रम सिंह,सुरजीत कुमार,नितिन कुमार,लम्पी हलवाई,बृजेश, सौरभ,लखन,टीटू कुमार, मयंक,राम,सूरज,नीरज, रोहित,अंशुल,राहुल,धीरज, अर्जुन,विनीत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
इस अवसर पर ब्रह्मानंद तिवारी,सत्यनारायण तिवारी, विजय बहादुर,संदीप तिवारी, पिंकू तिवारी,कायम सिंह अध्यापक,सुबोध दुबे,विनोद तिवारी,दीपा राजपूत,शिकंदर खान,बलवीर,दीवान राजपूत, भजनलाल,फूलन सिंह,रमेश चंद्र,रमेश चंद्र उर्फ लालू कोरी, पप्पू राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने यात्रा की सफलता पर प्रसन्नता जताई और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी