करहल/मैनपुरी
मैनपुरी के करहल तहसील क्षेत्र के गांव अंडनी स्थित सरदार सिंह इंटर कॉलेज का है। जहां एक छात्रा के साथ विद्यालय प्रबंधक द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई।
घटना की शिकायत करने पहुंचे परिजनों को भी कॉलेज से जबरन बाहर निकाल दिया गया,परिजनों ने इस संबंध में थाना करहल में लिखित शिकायत देकर कॉलेज प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार,करहल के नगला सुखी गांव निवासी दुर्गेश यादव की पुत्री कुमारी शिवानी,जो सरदार सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा है,28 जुलाई को रोज़ की तरह स्कूल गई थी।
पढ़ाई के दौरान जब उसकी पेंसिल गुम हो गई, तो उसने शिक्षिका से इसकी शिकायत की और एक कच्ची पेंसिल को छीलकर लिखने लगी।
इसी दौरान विद्यालय में भ्रमण कर रहे कॉलेज प्रबंधक अतुल यादव ने छात्रा को पेंसिल छीलते देखा और उस पर पढ़ाई का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
जब छात्रा ने अपनी बात रखनी चाही, तो प्रबंधक और ज्यादा उग्र हो गए और उसके दोनों हाथों पर जमकर डंडे बरसाए, जिससे उसके हाथ सूज गए।
घटना से आहत छात्रा जब घर पहुंची,तो परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजन जब शिकायत लेकर विद्यालय पहुंचे, तो प्रबंधक ने उन्हें डांटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया।
दो दिन बाद जब छात्रा फिर स्कूल गई, तो प्रबंधक ने न केवल उसे अपशब्द कहे बल्कि यह धमकी भी दी कि हाथ ठीक होने पर दोबारा मारपीट की जाएगी।
डरी-सहमी छात्रा ने यह बात फिर से परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजन गुरुवार को करहल थाने पहुंचे और विद्यालय प्रबंधक अतुल यादव के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।
यह मामला एक बार फिर विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी