मैनपुरी
भोगांव मार्ग पर मंडी के निकट डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
युवक की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने नामजदों पर हत्या का आरोप लगाया और शव डीएम कार्यालय ले जाकर रख दिया,हंगामा हुआ तो पुलिस अधिकारी पहुंच गए।
भोगांव पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो परिजन शव पोस्टमार्टम के लिए ले गए।
मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला शीशम निवासी 28 वर्षीय पुष्पेंद्र राजपूत पुत्र दिनेश राजपूत बाइक से मैनपुरी आया था।
मैनपुरी से वह घर वापस लौट रहा था। जैसे ही बाइक भोगांव मार्ग पर नवीन मंडी के निकट पहुंची तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की खबर मिली तो परिवार के लोग गुस्से में आ गए और ग्रामीणों के साथ शव ट्रैक्टर में लादकर डीएम कार्यालय पहुंच गए और डीएम कार्यालय परिसर में शव ले जाकर रख दिया।
आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। नामजदों ने पुरानी रंजिश में उसे डीसीएम से टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी पाकर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह,भोगांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
परिजन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की जिद पर अड़ गए तो अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ भोगांव कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
घटना मैनपुरी-भोगांव मार्ग की है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी