– गंगा ऐक्सप्रेसवे हाइवे की पटेल कांट्रेक्शन, के बोलोरो ने एक वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर मौत हुवी।
–उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खंभार खेड़ा पोस्ट ओरहर गांव निवासी कमलेश उम्र 50 वर्ष पुत्र रघुनाथ यादव गाँव के पास गंगाऐक्सप्रेसवे के पास भैंस चरा रहें थे। उसी बीच तेज रफ्तार से पटेल कंस्ट्रेक्शन की बोलोरो तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मारी मौक़े से वृद्ध की मौत हुवी। वही बोलोरो चालक मौक़े से फरार हुआ। सबसे बड़ी तो ये बात है की बोलोरो गाड़ी का बीमा खत्म हों गया लेकिन फिर भी हाईवे पर फर्राटा भर रहीं थीं। सूचना पर मौक़े पर पहुंची दही थाना पुलिस।