करहल/मैनपुरी
थाना करहल क्षेत्र के गांव ककवाई निवासी सतेंद्र तिवारी की आठ वर्षीय पुत्री नैना,जो मानसिक रूप से कमजोर थी,शनिवार सुबह खेलते समय घर से अचानक गायब हो गई।
परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे,लेकिन दोपहर तक कोई सुराग नहीं लग पाया। शनिवार को थाना करहल क्षेत्र के ही पास स्थित गांव सिमरऊ में एक बंबा में बच्ची का शव तैरता हुआ मिला।
ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,बच्ची सतेंद्र तिवारी की पुत्री थी।
परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि नैना मानसिक रूप से थोड़ी परेशान रहती थी तथा उनके घर के पास ही बंबा बहता है, जिसके आसपास वह अक्सर खेला करती थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास,क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान और थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि“बालिका की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और घर के पास बहने वाले बंबा है पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी