बाराबंकी :मामूली विवाद के चलते जैदपुर इलाके में दबंग होटल संचालक ने अपने साथियों के साथ जमीन मालिक के साथ कि मारपीट होटल पर दबंगो को बुलाकर की मारपीट,होटल चलाने की समय अवधी पूरी होने के बाद भी जमीन नही खाली कर रहे दबंग जान से मारने की दे रहे धमकी,अपने हाथ होटल का समान फेंक कर फर्जी लगा रहा आरोप,तीन साल से नही दिया था जमीन का किराया किराया मांगने पर दबंगो ने की मारपीट,जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निम्हा गाँव स्थित जनता भोजनालय का मामला!
बाराबंकी से जिला संवाददाता राजवंत सिंह