करहल/मैनपुरी
नगर पंचायत की खुली पोल,दो घंटे की बारिश से अपना करहल नगर पंचायत की गलियां जल मगन से मुस्कुराती हुई….
नगर की जनता अब नगर पंचायत से जवाब चाहती है कि आखिर हर साल बरसात में नगर क्यों डूबता है !
और कब तक ऐसा ही होता रहेगा ?
करहल,रविवार को दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली की पूरी पोल खोलकर रख दी।
नगर के कई मोहल्लों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बन गई,जिससे आमजन और व्यापारी दोनों परेशान नजर आए।
नालियों की सफाई अपना पन को लेकर के जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में पानी सड़कों से निकलकर दुकानों और घरों तक पहुंच गया।
पुराना थाना रोड पर स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर रही। यहां बारिश का पानी नालियों से लगभग एक फीट ऊपर बहता रहा।
जलभराव इतना बढ़ गया कि कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया।
सुभाष गेट से लेकर चौराहे तक पानी भर जाने से पूरा इलाका कुछ घंटों तक ठप रहा।
नगर के मोहल्ला कानून गोयान,मोहल्ला मनिहारान, गुलाब बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति कमोबेश यही रही।
हर तरफ पानी ही पानी दिखा। बारिश थमने के बाद भी करीब आधे घंटे तक पानी सड़कों पर जमा रहा।
बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली,वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत की लापरवाही से परेशानी बढ़ गई।
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार बरसात में यही स्थिति बनती है, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं किया गया।…
हालांकि किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी रही। धान की पौध के लिए यह पानी अमृत के समान साबित हो रहा है,जिससे किसान वर्ग में खुशी का माहौल है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी