मैनपुरी
मैनपुरी के सतीश नर्सिंग होम में एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धारऊ की रहने वाली 30 वर्षी लक्ष्मी को बीती रात प्रशव पीड़ा हुई। परि जन उसे सतीश नर्सिंग होम लेकर गए ।
जहां लक्ष्मी ने रात में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। प्रशव के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
मृतका के पति ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए !
उन्होंने अस्पताल के बाहर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और सीओ सदर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने काफी देर समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने मौत की सही कारण की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी