करहल/मैनपुरी
विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी. यादव ने छात्रों,अध्यापकों एवं कर्मचारियों को सूर्यनमस्कार,शीर्षासन,मयूर आसन, नौकासन आदि ,कपाल भांति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, ॐ का उच्चारण आदि प्राणायाम की क्रियाएं कराई ।
विद्यालय के निदेशक डॉ. जे.पी.यादव ने योगासन के महत्व को बताया और कहा कि शारीरिक रूप और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग अति आवश्यक है ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सरिता सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रजीत यादव,सेंट वी.पी.एस. के प्रधानाचार्य सोहित यादव,बृजेंद्र कुमार, सुधीर,धर्मेंद्र,हरिशर, विजय,योगेंद्र,यश, अंशुल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा!
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी