करहल/मैनपुरी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घटना उस वक्त हुई जब मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका 13 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के समय राजा के साथ उनका भांजा अंकुर कश्यप भी मौजूद था।
अंकुर थोड़ी दूरी पर खड़ा था और बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।
घायल राजा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजा अपने परिवार में सबसे छोटा था। उनके पांच बहनें और दो भाई हैं। परिवार की आजीविका टायर पंचर की दुकान से ही चलती थी।
राजा की अकाल मृत्यु से पूरे परिवार में शोक की लहर है। घटना की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया और घर में कोहराम मच गया।
करहल कस्बे के मोहल्ला खेड़ा निवासी राजा,एक्सप्रेसवे पर पंक्चर की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था !
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार करहल आनंद कुमार क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घायल अंकुर को तुरंत अस्पताल भेजा गया।राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीएम करहल अंजली सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत बिजली गिरने से हुई है।
तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर जांच के लिए भेजा। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी