रोहणी घारवी पर सासंद चंद्र शेखर का पहला बड़ा बयान
महिला का सम्मान करता हूँ,कोर्ट में दूंगा जबाबा
रोहणी ने चंद्र शेखर पर लगाया हैं शारीरिक शोषण का आरोप
भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद इन दिनों उनपर लगे गंभीर आरोप के चलते सुर्खियों में हैं. इंदौर की एक पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. रोहिणी ने दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनका और कई अन्य लड़कियों का शोषण किया है. रोहिणी ने चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज कराने और इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कही है. अब इस मामले में चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
दोस्तों इन दिनों सोशल मीडिया पर से लेकर मीडीय तक नगीना से सासंद चंद्र शेखर रावण और डॉ रोहिणी घारावी का मामला गरमाया हुआ हैं ,दरशल डॉ रोहणी सिट्जर्लेंड से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं हैं, उन्होने कई दिनों से अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करना शुरू कर दिया हैं ,
इन ट्वीट में उन्होंने लिखा और तमाम सारे इंटरव्यू में कहा में 2021 से चद्र शेखर से रेलिसानशिप में हूँ, शुरुआत में तो मुझे पाता नहीं था की चंद्रशेखर की शादी हो गई हैं,हमने बहुत सारे उतार चाडव हमने देखे, हमारा रिलशन सामाजिक आंदोलन के लिये ज्यादा था,हम दोनों ही बहुजन मूमेंट के लिए काम कर रहे थे,उनके सांसद बनने से 6 महीने पहले से उनका बिहेबियर चेंज होने लगा,इससे आहत होकर में टूट गयीं,
मीडिया ने रोहणी से चद्र शेखर की शादी के बारे में पूछा तो उनका कहना था,की मुझसे शादी का मामला छिपाया गया,उनका कहना था की सवाल दोनों से किये जाएँ ना कि महिला को ही गलत ठहरा जाए,और मैंने उनके खिलाफ कोर्ट में जाने की तैयारी कर ली हैं, और बहुत जल्द कानून से में अपनी बात रखूंगी
इसके बाद मीडिया ने आज सवाल सांसद चंद्र शेखर से रोहणी के सोशल मीडीय पर दिए गए ट्वीट का जबाब मांगा तो उनका कहना था की यह महिला सम्मान से जुड़ा विषय है। मैं महिला सम्मान के प्रति सजग हूं, वो कोर्ट जा रही हैं मैं अपना जवाब कोर्ट में दूंगा। अगर महिला सम्मान का मामला न होता तो बात रखता”
बाईट : शेखर
जैसे ही चंद्र शेखर ने अपना ब्यान दिया वैसे ही रोहिणी घारावी ने फिर से री ट्वीट करके चंद्र शेखर का वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा
एक बार तो बोल दो मैं झूठ बोल रही हूँ !!
मैं जानती हूँ आपको घमंड है की जिसको 2020 के बाद से ही 40 से ज़्यादा मुकदमे होने के बाद भी सरकार ने जेल नहीं जाने दिया तो अब इस नए मामले में क्या जाओगे !! तुम्हारे लिए यह सब आम बात है !! जैसे तुम 2017 के उत्पीड़न के मामले में बच गए और नेता बने वैसे ही मूर्ख फिर बना लोगे समाज को !!
लेकिन मैं फिर भी लड़ूँगी ताक़त और पैसों से बड़ी होती है इंसान की ईमानदारी ,याद रखना !!
तुमने मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुचाई है इसकी भरपाई माफ़ी से नहीं होगी !!
आपकी बातों की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकती, लेकिन कोर्ट में लोग ज़रूर सुनेगे !!
सत्य की जीत होगी !!
#DrRohiniGhavari #Truth
इन ट्वीट पर नगीना के सासंद चढ्रेखर को लेकर किये हैं ,जिनके बाद सोशल मीडीया पर जमकर बहस छिड़ी हुयी हैं कई सारे चंद्र शेखर की समर्थक उनके फेवर में हैं तो बहुत सारे लोग रोहणी के फेवर में उत्तर आये हैं ,
जिनमें से
एक्स यूजर Arvind Kumar ने लिखा
मैडम मुकदमे की बात मत करो हर नेता पे राजनीतिक मुकदमे होते है
अपने योगी और केशव मौर्या के ऊपर भी कई मुकदमे है
…..
Kundan Kumar
तुमने प्यार किया था या किसी मिशन पर थी जो तुम बातों को रिकॉर्ड कर रही थी। अगर इंसान सही है तो अपने पर्सनल टॉक्स कभी रिकॉर्ड नहीं करता। एक शादी शुदा आदमी का घर बर्बाद करने के मिशन पर थी क्या?
………………
Raj b choubey
जैसा नाम वैसे ही कर्म है इसके
पाप का घड़ा फूटेगा रावण का तिलिस्म भी टूटेगा
बीजेपी ने पाल पोस कर बड़ा किया है इसको ब्राह्मणों और हिंदुओ को गाली दिलवाई है
……………..
Sunil Kumar( advocate)
रोहणी जी इतना बड़ा वकीलों का पैनल खड़ा हो जायेगा आप कि एक आवाज पर एक बार कोर्ट का रुख करो तो सही
FIR भी होगी जेल भी जायेगा आशाराम रामरहीम से ज्यादा ताकतवर है क्या भाजपा इस बार बचाएगी नहीं
इस बहस में एक पक्ष नगीना सांसद शेखर शेखर की तरफ हैं तो दुसरा धड़ा डॉ रोहिणी घार्वी की तरह हैं
……………………………
mohan pandey
इनके अन्दर हिम्मत नहीं है। मीडिया पर कुछ भी बोले। अन्दर से डरे हुऐ है। इनकी आवाज बता रही। संस्कार की बात न करे। तो अच्छा है
दोस्तों रोहिणी घारवी ने तो सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक रावण के ख़लीफ़ मोर्चा खोल दिया हैं और घारवी जल्द ही कोर्ट का रुख करने वाली हैं उससे पहले उन्होने अपने एक पोस्ट में अपनी जान का खतरा भी बताया हैं,
लेकिन दूसरी तरफ सांसद चंद्र शेखर के समर्थकों ने खुला एलान कर दिया हैं समर्थकों का कहाना हैं ये सारे आरोप बीजेपी की देख रेख में लगाए जा रहे हैं और ये बीजेपी की एजेंट के रूप में काम कर रही हैं,
लेकिन कुछ दिन में और क्या नया अपडेट आता हैं हम आपको बताते रहेंगे ,तब तक आप देखते रहिये खबर एक्सपर्ट
और अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में लिखें