करहल/मैनपुरी
पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले हरे भरे पेड़ पौधे तमाम कवायदों के बाद भी दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं।
कारण वन विभाग का गठजोड़ हावी है। विभागीय उदासीनता का परिणाम है कि हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई की जा रही है।
जितने पेड़ कट रहे उसकी तुलना में पौधारोपण व पेड़ों का संरक्षण नहीं हो रहा।
वहीं यहां हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं,लेकिन वन विभाग मौन है !
पेड़ जहां पक्षियों का बसेरा थे, वहीं किसानो को छाया प्रदान करते थे एक ओर सरकार पौधरोपण अभियान चला रही है !
वहीं दूसरी ओर तैयार पेड़ों को नष्ट किया जा रहा है पर्यावरण प्रेमियों ने उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है !
पूरा मामला कुतुकपुर नसीरपुर महुटी का है
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी