उन्नाव : से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दरअसल एक महिला को सांप ने काट लिया और फिर उसके पति ने पहले सांप को बोतल में बंद किया और फिर अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा ऐसा करने के पीछे उसने वजह यह बताएं कि सांप को इसलिए पकड़ा है कि अगर डॉक्टर ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा तो उनको यह साप दिखा देंगे।
रिपोर्ट : विनोद कुमार सोनकर , उन्नाव