मैनपुरी
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेश के अनुपालन में जनपद के विभिन्न थानों पर लम्बित माल मुकदमाती (अवैध शराब/अवैध शस्त्र आदि) के नियमानुसार निस्तारण की कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में थाना कुर्रा पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कुल 16 अभियोगों में बरामद 571 लीटर देशी व कच्ची शराब,जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4,15,300 रुपये है,को नियमानुसार नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी करहल अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व उपजिलाधिकारी करहल अंजली सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम की उपस्थिति में की गई।
निस्तारण की पूरी प्रक्रिया न्यायालय जेएम प्रथम मैनपुरी से प्राप्त आदेश के अनुसार पूर्ण विधिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुई।
माल विनिष्टीकरण के दौरान गठित टीम में उपजिलाधिकारी करहल अंजली सिंह,क्षेत्राधिकारी करहल अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना कुर्रा अरविन्द सिंह,उपनिरीक्षक रामविहारी गौतम,हैड मोहर्रिर हरी शंकर,तथा कांस्टेबल भानू कश्यप मौजूद रहे।
यह अभियान अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है,जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















