आगरा ।नवागत चोकी इंचार्ज ने की आटो चालक व व्यापारियों से साथ बैठक,अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन में चोकी इंचार्ज मयंक चौधरी,व्यापारियों के साथ बैठक कर वाहन को उचित पार्किंग में लगवाने की कही बात,आटो स्टेंड के ठेकेदारों से बोले अगर चोराहे पर आटो चालको ने किया अतिक्रमण,तो मुकदमा लिखकर करूंगा सख्त कार्यवाही
ठेल ढकेल बालो का बाटा अपना नंबर,बोले अगर कोई ठेल ढकेल लगाने के लिए मांगे रुपए तो तत्काल दे फोन पर सूचना,ठेल ढकेल बालो से रुपए मांगने बालो पर होगी सख्त कार्यवाही
रिपोर्ट: मुलायम सिंह