करहल/मैनपुरी
एनडीए सरकार द्वारा जातिय जनगणना कराने के ऐतिहासिक निर्णय पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील करहल पहुंचकर उपजिलाधिकारी अंजली सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित धन्यवाद पत्र सौंपा।
ज्ञापन में पार्टी की ओर से इस साहसिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद्र कश्यप ने कहा कि“जातीय जनगणना समाज के शोषित,वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने का माध्यम बनेगी।
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
राष्ट्रीय सचिव शिशुपाल यादव ने कहा,“विगत सरकारों ने जातीय जनगणना की मांग को नजरअंदाज किया,लेकिन एनडीए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज यादव, जिला अध्यक्ष सौरभ कश्यप, विकास कश्यप,धर्मवीर सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष कश्यप, जिला उपाध्यक्ष धीरू मिश्रा, जिला सचिव प्रदीप यादव, प्रधान शिशुपाल कठेरिया, नितिन जाटव,योगेश कश्यप, संजय कश्यप समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पार्टी के समर्थन में नारे लगाए और केंद्र सरकार के इस फैसले को समाज हित में क्रांतिकारी बताया।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी