आगरा : अगर आप आगरा क्षेत्र के निवासी हैं और आपने सूदखोरों से पैसा ब्याज पर उधार लिया है , और पैसा देने के बावजूद भी आपको परेशान किया जा रहा है, तो आप डरे नहीं बल्कि ,पुलिस को शिकायत करें, दरहसल आगरा एसएसपी ने एक बयान जारी किया है उसमें उन्होंने है कि जन सुनवाई के दौरान कई सारी ऐसी शिकायतें आ रही थी कि सूदखोरों को पैसा देने के बावजूद भी ,सूदखोर आम जनमानस को परेशान कर रहे थे ,इसी के चलते आगरा एसएसपी ने ठोस कदम उठाते हुए सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है उन्होंने कहा है कि जो कोई भी पीड़ित सूदखोरी से परेशान है, वह जनसुनवाई में आए और शिकायत करें इसका निस्तारण जल्द किया जाएगा, अगर सूदखोर ज्यादा पैसे मांग रहा है और बार-बार तंग कर रहा है ऐसी स्थिति में तुरंत आगरा एसएसपी को शिकायत करें, इसी के साथ उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई सारी घटनाएं सूदखोरी के चलते हो चुकी है ,इससे कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं ऐसी स्थिति में गरीब लोगों को सूदखोरी से बचने के लिए पुलिस से आकर जनसुनवाई में शिकायत करें, इसका तुरंत निस्तारण होगा ,और यह भी चेक किया जाएगा सूदखोरों के पास लाइसेंस है या नहीं है ,या बिना किसी लाइसेंस के ही सूदखोरी का कार्य कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए एसएसपी आगरा ने तैयारी कर ली है देखेगा एक खास रिपोर्ट।
रिपोर्ट :योगेश कांत ,आगरा