करहल/मैनपुरी
सन्त विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी विद्यालयों में आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।…
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ जे.पी.यादव ने सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहब एक महान विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री, राजनीतिक,लेखक और समाजसेवी थे।
उनके पास 32 डिग्रियाँ और 9भाषाओं का ज्ञान था। बाबा साहब ने जो वरदान रूपी संविधान तैयार किया, जो सर्वसमावेशी एवम सर्वहितकारी है,और भारत के प्रत्येक नागरिक के जीवन का अभिन्न अंग है।उन्होंने बताया कि महिलाओं,दलित,मजदूरों, गरीबों,वंचित,शोषित और बच्चों को समाज में आज जो बराबरी का दर्जा मिला है ये उन्हीं की देन है।
दुनिया के अनेकों देश उनके विचारों और आदर्शों का अनुशरण कर रहे हैं।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह सोहित कुमार,अखिलेश कुमार धर्मेन्द्र यादव,बृजेन्द्र,प्रभात कुमार सुधीर यादव, सुधीर कश्यप,नजमा,सोनी, सिमरन,नंदकिशोर, दीपक,पूनम,सदफ अल्सिफा,रीता,हरिसर यादव,सचिन,वबीता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी