माल मुकदमाती शराब का विनिष्टीकरण,1.60 लाख रुपये की 1565 लीटर शराब नष्ट…
किशनी/मैनपुरी
थाना क्षेत्र में शराब विनिष्टीकरण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई।
शनिवार को थाना किशनी परिसर में कुल1565 लीटर कच्ची व देशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया,
जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,60,000 रुपये है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र के निर्देश पर संचालित अभियान के अंतर्गत की गई।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में गठित टीम जिसमें क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार किशनी पुष्पेन्द्र यादव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना किशनी ललित भाटी शामिल रहे,ने न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया।
मा.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मैनपुरी के आदेश दिनांक 25 मार्च 2025 के तहत वर्ष 2024-25 के कुल 40 मुकदमों से संबंधित जब्त शराब को नष्ट किया गया। थाना परिसर में गड्ढा खुदवाकर हैड मोहर्रिर धीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा संयुक्त टीम की मौजूदगी में शराब का विनिष्टीकरण किया गया।
प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध शराब के विरुद्ध सख्त रुख और कानून के पालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी