दोहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप,
युवक ने पहले युवती को मारी गोली,मौके पर हुई मौत,
फिर युवक ने खुद को भी मारी सर में गोली,
दोनों की मौत से परिवार में छाया मातम,
भाई की साली को मारी है दीपक ने गोली,
देवर ने तमंचे से मारी है भाभी की बहन को गोली,
दोनों में अवैध संबंध की बात भी आ रही है सामने,
हत्याकांड के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस,
टूंडला से दीपक ने आकर भाई के ससुराल में किया हत्याकांड,
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहन कला का मामला ।