करहल कस्बे में कोचिंग पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका को मनचले युवक ने जबरन रास्ता रोक लिया।
विरोध करने के बाद गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने लगा।
मामले की तहरीर थाने में दी गई। पुलिस ने मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कस्बे में अहिंसा कॉलोनी वाली गली में कोचिंग पढ़ाकर घर जा रही !
शिक्षिका का रास्ता एक युवक द्वारा रोका गया विरोध करने के बाद उसने शिक्षिका के साथ धक्का मुक्की की।
मामले में विपिन कुमार निवासी चमरपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी