करहल/मैनपुरी
ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों को लगी गोली
तीनो घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया।ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार और दो भाइयों योगेश व उमेश को लगी गोली। ग्राम प्रधान है घायल प्रदीप कुमार। घायलों के इलाज को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर लेटा कर जाम लगा दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया।
करहल थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर की घटना।
रिपोर्ट-खबर एक्सपर्ट