करहल/मैनपुरी
एक महिला व पुरुष को मिली फांसी की सजा
करहल थानाध्यक्ष ललित भाटी की पहल पर मिली सजा
अभियोजन की ओर से कोर्ट में साक्ष्यों और गवाहों को पेश किया गया।
कोर्ट ने इनके आधार पर मनू देवी,अभय उर्फ भूरा को पांच मार्च को दोषी करार दिया था
18 मार्च को मुख्य आरोपी मनू देवी पत्नी सुदीश निवासी नानमई व अभय उर्फ़ भूरा पुत्र गोरेलाल निवासी गढ़िया को सुनाई गयी फांसी की सजा
दोनों को एक एक लाख रूपये के अर्थदंड से भी किया दंडित
अभियुक्तों को सजा दिलाने मे प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का रहा विशेष योगदान
नानमई के ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का फूलमालाएं पहनाकर सम्मान किया !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी