सांसद कंगना मामले में आज होगी एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पिछली तारीख पर कंगना रनौत की तरफ से अधिवक्ता अनुश्रीआ पहुंची थी कोर्ट जवाब दाखिल करने के लिए महिला अधिवक्ता ने मांगा था एक हफ्ते का समय कंगना पर किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी का था आरोप किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए, बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी–कंगना गाल पर चाटा खाने के बाद भीख मिलती है, आजादी नहीं–कंगना 1947 में जो आजादी हमें मिली, वो महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली थी–कंगना असली आजादी तब मिली, जब 2014 में सत्ता में नरेंद्र मोदी की सरकार आई–कंगना किसानों और महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी का था आरोप राष्ट्रद्रोह का केस लगाने की मांग को लेकर वाद हुआ था दाखिल राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमा शंकर शर्मा ने MP/MLA कोर्ट में 11 सितंबर 2024 को वाद किया था दायर वाद दायर के बाद मामले की सुनवाई को तीन बार नोटिस थे भेजे गए कोर्ट द्वारा तीन बार नोटिस भेजने के बाद भी नहीं आई थी कंगना