गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव औरंगाबाद के बाहरी छोर पर संचालित गन्ने के कोल्हू पर काम करने वाले मजदूर युवक का पेड़ पर शव लटका मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू करने के उपरांत मृतक मजदूर युवक की पहचान जनपद मेरठ थाना बहसूमा क्षेत्र के शाहपुर बटावली निवासी लक्ष्मण पुत्र रमेश उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। मृतक श्रीपाल हूण के कोल्हू पर मजदूरी करता था। घटना की सूचना पाकर थाने पर पहुंचे पीड़ित परिजनों ने दबंग गन्ना कोल्हू संचालक पर हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। और थाने का घेराव करने के साथ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की गई है। साथ ही पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर लीपा-पोती करने का भी आरोप लगाया है।