मैनपुरी
करहल-मैनपुरी रोड पर बुझिया रेलवे स्टेशन के सामने ग्राम उवाली के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP 24 BH 2009) ने लापरवाही से ओवरटेक करते हुए हीरो स्प्लेंडर प्रो (UP 84 K 9897) को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार रवि पुत्र विशेश्वर दयाल (निवासी करहल)और हरिओम पुत्र लखन सिंह (निवासी खापला मुड़ी,औरैया) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल,मैनपुरी भिजवाया गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी करहल ललित भाटी ने बताया कि सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चालू है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
मैनपुरी