एत्मादपुर/आगरा
जो लोग हार नहीं मानते वे अंततः सफलता हासिल करते हैं– योगी धाकरे
भगत जी मार्केट स्थित सुप्रसिद्ध योगीराज केमिस्ट्री फिजिक्स क्लासेस पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह किया गया…
डायरेक्टर योगी धाकरे ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर सभी महापुरुषों को याद किया।
पिछले वर्ष के टॉपर छात्रों को सम्मानित कर धनराशि और स्मृति चिन्ह भेंट किए।उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित कर परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
साथ ही आयोजन के अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री हरिओम यादव व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी सोलंकी जी ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर परीक्षा के लिए उत्साहित किया वही हरिओम यादव ने युवाओं को प्रेरणादायक कहानियों से बच्चों को लक्ष्य प्राप्त करने के गुर सिखाए।
रिपोर्ट कुलदीप राघव साथ ही योगी धाकरे ने बताया बारहवीं के बाद सभी क्षेत्रों जैसे तकनीकी, गैर तकनीकी रक्षा क्षेत्र,प्रशासनिक सेवा,बैंक सेवा,अध्यापन सेवा आदि क्षेत्रों की गहन जानकारी दी। अंत में उन्होंने कहा इतिहास गवाह है कि जो लोग हार नहीं मानते वे अंततः सफलता हासिल करते हैं। प्रत्येक विकल्प अपनी संभावनाओं और चुनौतियों से भरा हुआ है।
आपको परिणामों की कल्पना न करके केवल अपनी गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप शुरुआत में विफल हो जाते हैं तो निराश होने की बजाए कोशिश करते रहें।सावधानी और स्थिरता से जिंदगी की जंग जीती जाती है।
रिपोर्ट-कुलदीप राघव
एत्मादपुर/आगरा