बुलडोजर ने झाड़ू को रौंदा, दिल्ली में बाबा का चला जादू, स्ट्राइक रेट देख विरोधियों में खलबली
हरियाणा,महाराष्ट्र,जम्मूकश्मीर,या हो दिल्ली बुल्डोजर बाबा का रहा जलवा,पीएम मोदी बनाएंगे उत्तराधिकारी
सीएम योगी जब भी कहीं प्रचार प्रसार करते हैं, तो विपक्षी नेताओं के लिये कोई जगह नहीं छोड़ते, यानी ये कहें, चुन चुन कर धराशीही करते हैं,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूं ही नहीं भाजपा के स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता कहलाते हैं. उनकी लोकप्रियता केवल उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी दिनों दिन बढ़ती चली गई, और इसकी बानगी कई अलग-अलग विधानसभा चुनावों में देखी जा चुकी है. चाहे वो महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हो या फिर हरियाणा का विधानसभा चुनाव, सीएम योगी ने जिन जगहों पर प्रचार किया, उनमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को जीत मिली. इसी कड़ी में सीएम योगी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जमकर प्रचार किया, और धुआंधार रैली की. करीब 14 इलाकों में सीएम योगी ने रैली की ,और उसमें से 11 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है.मुख्य मंत्री के रेस में महिला चेहरों और हिन्दू वादी नेताओं की तलाश जारी हैं,
दिल्ली की चुनावी स्ट्राइक रेट से ये तय हो रहा हैं की 2029 में कौन होगा पीएम मोदी का उत्तराधिकारी,यूपी के महाकुम्भ में बीजेपी ने डुबकी लगाकर ,दिल्ली में केजरीवाल की कुर्शी को हिला दिया,महाकुम्भ की धरती पर संतों ने ऐलान किया इस बार दिल्ली में भाजपा का कमल खिलाना हैं, उसकी बानगी देखने को मिली
बाईट : बाबा कुम्भ
दिल्ली की चुनावी महौल में 99% लोग नहीं समझ पाए मोदी, शाह और योगी का प्लान, नरेंद्र मोदी क्या सोचते हैं, अमित शाह क्या प्लान तैयार करते हैं, और योगी क्या कुछ कर जाते हैं, यह बात विपक्षियों को बिल्कुल समझ में नहीं आती,और तीनों की तगड़ी चुनाव में विपक्ष को ढेर कर देती हैं
बीते कुछ साल पहले 2017 में योगी आदित्यनाथ को संसद से सीधे मुख्यमंत्री बनाने का काम, अमित शाह और मोदी ने किया था, और अब दिल्ली में भी ,वैसे ही बात चल रही है, खबर के मुताबिक नूपुर शर्मा के नाम पर अब चर्चा तेज हो गई है, तो क्या उनको मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की मांग की जा रही है नूपुर शर्मा ने लेडी योगी के नाम से जाना जाता है ,उनको मुख्यमंत्री बनने के डिमांड हो रही थी ,
हालांकि भाजपा के आला कमान की तरफ से ,अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया ,लेकिन नूपुर शर्मा के नाम को लेकर इनकार भी नहीं किया जा सकता, जबकि प्रवेश वर्मा जिन्होंने केजरीवाल को हराया है ,मुख्यमंत्री बनने की लिस्ट में पहले नंबर पर बताये जा रहे हैं,
कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ये भविष्य के गर्त में हैं ,लेकिन योगी कैसे बड़ी राजनीति में घुस चुके हैं, उसकी राजनीतिक कहानी जान लीजिए, क्योंकि दिल्ली में जिस तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए खेल योगी ने किया ,नरेंद्र मोदी भी उसके मुरीद हो गए, पीएम मोदी ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत, और योगी के दमदार प्रचार के दम पर, दिल्ली में हुई जीत के लिए योगी की दिल से तारीफ की ,पीएम मोदी ने कहा भाजपा की जीत इस बात का प्रमाण है, कि हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है, और जमकर वोट के चोट पर विपक्ष को धराशाही कर रहा हैं,
एक दौरा में यूपी की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे थी,लेकिन जैसे ही 2017 सीमा योगी ने बागडोर संभाली वैसे ही-गुंडे मवाली या तो यूपी छोड़कर कर फरार हो गए, या फिर यूपी पुलिस ने लग्नगडा ऑपरेशन चला जहनुम में पहुंचा दिया, लेकिन अब राज्य शांति सुरक्षा और विकास की मिसाल बन चुका है, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून और विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा हैं, एक समय यूपी में महिलाओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता थी, लेकिन आज अपराध में भारी गिरावट आई है ,उत्तर प्रदेश अब निवेश और विकास का केंद्र बन रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है, उत्तर प्रदेश के हालिया चुनावी नतीजे से साफ है कि बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है,
बाइट :योगी
2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ,पार्टी में राज्य में कई महत्वपूर्ण सुधार किया, जिसमें अपराध नियंत्रण महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार ,और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है, इस बात के बहुत ज्यादा मायने निकाले जा रहे हैं ,वैसे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जल्दी किसी की तारीफ नहीं करते ,लेकिन जब किसी की तारीफ करते हैं ,तो दिल से करते हैं,
जिस अंदाज में वह योगी की तारीफ कर रहे थे ,उसको देखकर तो एकदम साफ है, कि उनके दिल में योगी ने जगह बनाई सबसे पहले अमित शाह के दिल में योगी ने जगह बनाई थी, जिसके बाद 2017 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया, ये वो फैसला था जब यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी, जिस को खत्म करने के लिए मोदी ने मोहर लगाई और योगी को संसद से उठाकर सीधे मुख्यमंत्री बनाया गया,
सीएम योगी ने कुर्सी संभली उत्तर प्रदेश का विकास हुआ,बीजेपी के झंडे को उचाईओं तक पहुंचाया, यानी मोदी शाह चाहते थे वो काम सीएम योगी ने किया,पुराने रिकॉर्ड, और चुनावी रिकॉर्ड बनाते हुए सीएम योगी भाजपा के फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, लेकिन भाजपा कुछ बड़ा फैसला ले सकती हैं तो वो हैं 2029 के चुनाव, लेकिन जगह जाहिर हैं जब भी कोई पार्टी सत्ता में रहती हैं तो कई चुन्नौतियों का सामना भी करना पड़ता हैं,
लेकिन यही वजह मानी जा रही की 2029 के लिए, योगी को आगे तैयार रहने का प्लान बीजेपी ने बना लिया है, क्योंकि वह जबरदस्त नेता है, और बीजेपी के लिए एकदम उपयोगी है ,इसलिए तो मोदी कहते हैं- यूपी में योगी सबसे उपयोगी, देखना होगा की तारीफ के पुल के बीच ,क्या मोदी- योगी को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर सामने लाएंगे,
किन सीटों पर हारी BJP
सीएम योगी ने जिन 14 सीटों पर जीत हासिल की, उसमें से महज तीन सीटों पर बीजेपी हारी है. जैसे कि सुलतानपुर विधानसभा सीट, किराड़ी विधानसभा सीट और करोल बाग विधानसभा सीट शामिल है. लेकिन अन्य सीटों पर मिली जीत के आकंड़ों को देखते हुए सीएम योगी ने 90 फीसदी सीट पर भाजपा को जीत मिली हैं, इसके बाद सीएम योगी की जगह जगह चर्चा तेज हो रही हैं
अब सबाल ये इन आकड़ों को देखते हुए ,क्या भाजपा में पीएम का चेहरा सीएम योगी हो सकते हैं,
क्या पीएम मोदी अपने उत्तराधिकारी के रूप में योगी को देखना चाहेंगे
क्या बीजेपी के ाला कमान अमित शाह-योगी को आगे ला सकते हैं , या नहीं
या फिर सीएम योगी का यूपी में ही फुलस्टॉप होगा